पुलिस ने संदीप नंगल हत्या मामलें में 3 अन्य लोगों को किया नामजद, पढ़ें...

 जालंधर: पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्या मामले में 3 अन्य लोगों को नामजद किया है। पत्नी और भाई के कहने पर नॉर्थ इंडियन कबड्डी फेडरेशन के प्रधान सुरजन चट्ठा, नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ अंटारियों के प्रधान सुक्खा मान और रॉयल किंग्स क्लब यूएसए के मालिक शब्बा थिआड़ा के नाम की शामूलियत सामने आई है।  बताया जा रहा है कि शब्बा थिआड़ा पहले भारत ही था अब कनाडा भाग गया है।जानकारी के अनुसार अब तक 18 आरोपी संदीप नंगल अंबिया हत्या मामले में नामजद किए जा चुके हैं। इस मामले में शिब्बा थिआड़ा से पूछताछ की गई तो इस बीच उसने बताया कि  सुक्खा मान और थिआड़ा भाई को फेडरेशन में शामिल करना चाहते थे जिसे संदीप नंगल ने इंकार कर दिया था। मृतक के भाई ने अपने बयान में बताया कि संदीप नंगल की हत्या इन तीनों का हाथ है। संदीप के भाई को भी केस वापिस लेने को लेकर धमकी दी जा रही थी।  उसने बताया कि उसे सोशल मीडिया के जरिए फोन आया था कि अगर उसने केस वापिस नहीं लिया तो उसे जान से मार दिया जाएगा, उसका हाल भी संदीप जैसा होगा। धमकी देने वाला अपने आपको कनाडा से हरमनजीत सिंह कंग सोनोवर ढिल्लों का दोस्त बता रहा था। 




Post a Comment