सोनाली फोगाट मर्डर : पीए सुधीर सांगवान ने कबूल किया गुनाह, पढ़ें पूरा मामला...

 नई दिल्ली : भाजपा नेता और टिकटाॅक स्टार सोनाली फोगाट हत्या मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल सोनाली फोगाट हत्या मामले में शामिल आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत में साजिश की बात को कुबूल कर लिय़ा  है।  गोवा पुलिस के सूत्रों का दावा है कि सुधीर सांगवान ने पूछताछ में सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कबूल की है और जबकि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी, गोवा लाना केवल एक साजिश के तहत प्लान था।  वहीं इस बीच सीएम प्रमोद सावंत ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है। गोवा पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी प्रासंगिक दस्तावेजसुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं।  वहीं दूसरी तरफ गोवा पुलिस हिसार में सोनाली के घर पहुंची हुई थी जहां उन्होंने एक डायरी और सोनाली के एक लाॅकर को सीज कर दिया है। बता दें कि  23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा  के एक रिसाॅर्ट में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी वहीं मौत से पहले सोनाली के कई सीसीटीवी फुटेज में बेहद गंभीर हालत में भी दिखी।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद  सोनाली फोगाट के हत्या के मामले में उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था जिसे लेकर गोवा पुलिस जांच कर रही है। 




Post a Comment