थाना भार्गव कैंप पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार..

  जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना भार्गव कैंप पुलिस ने नशा तस्कर को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र दीवान सिंह निवासी बुजेवाल कपूरथला हाल निवासी रस्ता मोहल्ला, बब्बू पुत्र यशपाल निवासी भार्गव कैंप के तौर पर बताई गई है। एसपी वैस्ट सरफराज आलम, थाना प्रभारी गगनजीत शेखों ने बताया कि एएसआई रघुवीर सिंह ने वडाला चौक के निकट नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान शक पड़ने के अधार पर हरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र दीवान सिंह निवासी बुजेवाल कपूरथला हाल निवासी रस्ता मोहल्ला को चैकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर, 15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह नशीला पदार्थ बब्बू से लेकर आता था, उसकी गिरफ्तारी बाकि है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Post a Comment