महानगर में सट्टा माफिया सक्रिय, एक काबू...

 जालंधर(विनोद बिंटा)- लंबे समय से चोरी छुपे सट्टे का धंधा करने वाले अब फिर दोबारा सक्रिय हो गए है। महानगर में दड़े सट्टे का धंधा करने वालों ने सेटिंग कर फिर से दुकानें खोलनी शुरु कर दी है।हालांकि लाटरी की आड़ में दड़े सट्टे का धंधा करने वालों को विरोध बढ़चढ़ कर किया गया था। जिसके बावजूद कमिश्नरेट पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए महानगर में जितनी भी दड़े सट्टे की दुकानें चल रही थी, वह बंद करवा दी थी, काफी समय तक दुकानें बंद रही। लेकिन अब ज्योति चौक के निकट, बस्ती अड्डा मच्छली मार्किट के निकट, रामा मंडी पुल के निकट, लम्मा चौक के निकट सट्टा माफिया की दुकानें खुलने की चर्चा फैली हुई है। पहले सट्टा माफिया के लोग दिल्ली गली पर लगने वाला सट्टा चोरी छुपे किया करते थे, लेकिन अब लॉटरी की आड़ में सट्टेबाजी का धंधा करने वाले फिर हाथ पांव मार रहे है। वहीं थाना-3 की पुलिस ने खिंगरा गेट के निकट शेर सिंह पुत्र सरबन सिंह निवासी ढन्न मोहल्ला को 2980 रुपए की नकदी और दड़े सट्टे की पर्चियां सहित काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Post a Comment