श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई। आज सुबह पुंछ के सवजियान इलाके में एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में घायलों को बचाने के लिए आर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है और घायलों को मंडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
