पुलिस ने 200 करोड़ ठगी मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से शुरु की पूछताछ...

 नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज इस मामले में जैकलीन को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।  दिल्ली पुलिस ने जैकलीन से पूछताछ के लिए लंबी लिस्ट तैयार की है।बता दें कि 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन से पूछताछ की जाएगी। दिल्ली पुलिस 2 बार जैकलीन को पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन वह पेश नहीं हुई। तीसरी बार सख्त निर्देश देने के बाद जैकलीन को हर हालत में पेश होना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक जैकलीन से सुकेश द्वारा लिए गए महंगे और कीमती गिफ्ट के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही उनसे यह भी पूछा जाएगा कि वो सुकेश से कितनी बार मिली और कतनी बार फोन पर बातचीत की।इससे पहले जैकलीन को सोमवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह अपनी कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए जांच में पेश नहीं हो सकी थीं




Post a Comment