कल इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, जानने के लिए पढ़ें...

 जालंधर- शुक्रवार को सोढल एरिया में टूटे हुए खंबों की मरम्मत के लिए 500 केवीए टीएफ सोढल एरिया में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के मेले को देखते हुए यह काम पहले निपटाया जा रहा है। क्योंकि टूटे हुए खंबों के कारण दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को कोई परेशानियां न आए। कल यह इलाके प्रभावित रहेंगे अजीत नगर, अमन नगर, कैलाश नगर, सोढल नगर, शिव नगर व मथुरा नगर।




Post a Comment