दर्दनाक हादसा : नदी में गिरी गाड़ी, 3 की मौत..

 नेरवा : नेरवा-मीनस-विकासनगर सड़क पर ईछाड़ी बांध से करीब 6 किलोमीटर पहले  एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 युवकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में खाई में पड़े थे जबकि एक गाड़ी की पिछली सीट में फंसा था। मृतकों में एक युवक नेरवा में नाई की दुकान करता था, जिसकी पहचान दिलशाद उर्फ दिल्ला (24) पुत्र इब्राहिम निवासी नेरवा के रूप में हुई है तथा 2 अन्य युवकों की पहचान पामीश रांटा (34) पुत्र रमा नन्द रांटा व विक्रम हिमटा (31) पुत्र रमेश हिमटा निवासी कोटी सराहं, ग्राम पंचायत पौडिय़ा तहसील नेरवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मारुति ब्रीजा गाड़ी HP-08 A-3768 में सवार होकर उक्त तीनों युवक बुधवार देर रात 10 बजे के करीब नेरवा से विकासनगर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी ईछाड़ी बांध से करीब 6 किलोमीटर पहले करीब 400 फुट नीचे टौंस नदी के किनारे जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए एवं इसमें सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।



Post a Comment