जालंधर - बस्ती पीरदाद से सटे पुन्नू बिहार में पति पत्नी के विवाद के चलते पत्नी ने जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान किरणदीप कौर पति बलविंदर सिंह निवासी पन्नू बिहार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि पत्नी पिछले 4 महीने से पति से अलग रह रहे थी और कुछ दिन पहले ही पंचायती राज नामा हुआ था जिसमें पत्नी ने पति से अलग रहने की बात कही थी और पत्नी अलग अपने मां बाप के घर रह रही थी। बताया जा रहा है गत रात्रि 9:30 बजे के करीब किरणदीप कौर का पति बलविंदर सिंह उसके घर आया और उसके सामने ही जहर पीने की ड्रामा करता रहा, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि पति से जहर लेकर लड़की ने पी लिया और उसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक महिला के 2 बेटियां है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!