बाढ़ से बुरे हाल, बन गई 100 किमी की झील, पढ़ें...

नई दिल्ली :  बाढ़ ने सिंध प्रांत में सिधु नदी के तेज प्रवाह के चलते 100 किलोमीटर चौड़ी एक आंतरिक झील बना डाली है। यह जानकारी उपग्रह से मिले चित्र से हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नासा के मोडिस उपग्रह सेंसर से ली गई तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे भारी बारिश और सिंध नदी के उफान ने पाकिस्तान के अधिकांश हिस्से को जलमग्न कर दिया है। अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि लगभग 100 किमी चौड़ी झील बन गई है। फसल का एक बड़ा हिस्सा पानी में समा गया है। तस्वीर में दिखने वाला पानी नीले रंग में है। यहां पहले कभी मिट्टी और घास हुआ करती थी लेकिन अब यहां झील नजर आ रही है।  




Post a Comment