महंगी गाड़ियों में ब्रांडेड शराब बेचने वाले तस्कर के भाई ने भी संभाला शराब का धंधा, बस्तीयात क्षेत्र के तस्कर धंधे में कूट रहे है चांदी..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- महानगर में महंगी गाड़ियों में ब्रांडेड शराब की होम डिलीवरी देने वाले शराब तस्कर का धंधा जोरों पर चल रहा है। धंधे में मोटी कमाई को देखते हुए उसके भाई ने आजकल महंगी अवैध शराब का धंधा भी संभाल रखा है। थाना भार्गव कैंप के इलाके में इन तस्करों का साम्राज्य कायम है। वहीं से बैठकर ही यह इस धंधे को चला रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शराब बेचने वालों का तरीका कुछ ऐसा है। इस धंधे में वह लंबे समय से जुड़े हुए है। ग्राहकों के मोबाइल नंबर इनके पास है। यह ज्यादातर ग्राहकों को होम डिलीवरी दे रहे है। पुलिस की कुछ काली भेंडे और कुछ राजनीतिक लोगों के संरक्षण प्राप्त होने के कारण इनका धंधा जोरों पर चल रहा है। सूत्र यह भी बताते है कि इस धंधे से होने वाले कमाई में तस्करों ने महंगी गाड़ियों के साथ साथ जमीन में भी शराब से कमाई गई रकम का हिस्सा लगाकर जमीन खरीदी है।



Post a Comment