सरकारी हाई स्कूल आधी में मनाया गया अध्यापक दिवस....

 जालंधर- सरकारी हाई स्कूल आधी में अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस प्रोग्राम में विद्यार्थी परवीन कौर, हरप्रीत और गगनदीप कौर ने अध्यापकों के सम्मान में कविताएं बोली। इसके बाद 8वीं और 10वीं के विद्यर्थियों ने भांगड़ा पेश किया।इस समागम दौरान स्कूल के अध्यापक सतीश कुमार, कुलबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन में अध्यापकों की महत्ता बताते के बारे में बताया। प्रोग्राम के अंत में प्रभजोत कौर ने विद्यार्थियों और समूह स्टाफ को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को अध्यापकों का सम्मान करने को कहा। इस मौके पर बलकार सिंह, सुनीता कुमारी, विनोद कुमार, महिंदरपाल सिहं सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद था।






Post a Comment