जांलधर - पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की पेशी को लेकर पुलिस ने जालंधर कोर्ट में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए है। वहीं सिविल अस्पताल को पुलिस छावनी तबदील कर दिया गया है। आज एक अन्य मामले में जग्गू भगवानपुरिया को अमृतसर से मोहाली कोर्ट में को पेश किया गया, जहां 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं दूसरे मामले में जग्गू भगवानपुरिया को मोहाली कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस जालंधर लेकर आई है। जालंधर में भगवानपुरिया के खिलाफ हथियार सप्लाई करने का एक पुराना मामला लंबित है। इस मामले में जग्गू से पूछताछ आपेक्षित थी। जग्गू को आज जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल करेगी।गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को जालंधर कोर्ट में पेश करने के लिए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिस रूट से जग्गू भगवानपुरिया को लाया गया है, उस पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई गई है। कोर्ट में आज पुलिस ने चैकिंग भी बढ़ा दी है। कोर्ट के बाहर खड़े अज्ञात लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कोर्ट में आने वाले लोगों से बाकायदा पूछताछ की जा रही है कि वह कोर्ट में किस काम के लिए जा रहे हैं। आने वाले लोगों का सामान भी चैक किया जा रहा है। जिला अदालत में अंदर और बाहर पुलिस ही पुलिस नजर आ आ रही है। किसी भी व्यक्ति को बिना काम के कोर्ट में घुसने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि 2014 में पकड़े गए हथियारों संबंधी एक पुराने मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड हासिल करेगी। रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस उसे मेडिकल के लिए सीधे सिविल अस्पताल में लेकर जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए दोनों जगह पुलिस फोर्स का सख्त पहरा बैठाया गया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!