जालंधर : सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में प्रशासन द्वारा वी.आई.पी पार्किंग समेत कुल 6 पार्किंग स्थल बनाए है। वीआईपी पार्किंग श्री सोढल मंदिर के बिल्कुल सामने बनाई गई है। पार्किंग स्थलों की व्यवस्था पर ध्यान रखने के अलावा ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 65 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात कर दिए है जबकि जरूरत पड़ने पर मुलाजिमों की गिनती बढ़ाई भी जा सकती है। एडीसीपी ट्रैफिक कंवरजीत सिंह चाहल ने बताया कि वीआईपी पार्किंग में 15 से 20 गाड़ियां खड़े होने की क्षमता होगी। इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास 26 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। एडीसीपी चाहल ने बताया कि लब्बू राम दोआबा स्कूल, मिनी सब्जी मंडी सईपुर रोड, एस.डी स्कूल नजदीक चंदन नगर और लीडर फैक्टरी ग्रेन मार्कीट में श्रद्धालुओं के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर घोड़ों पर पुलिस के जवान मेले व आसपास के इलाकों में पैट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक कर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि मेले के अंदर कोई भी वाहन न आने दिया जाए।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!