नई दिल्ली : त्योहारों का सीजन शुरू होते ही दिल्ली सरकार ने पटाखों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। दिल्ली में इस बार भी दिवाली बिना पटाखों के मनाए जाएगी। दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक को 23 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण व इस्तेमाल पर एक जनवरी 2023 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी यह प्रतिबंध लागू होता है। राय ने ट्वीट किया कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!