हैरोइन सहित एक गिरफ्तार..

 जालंधर- देहात पुलिस के थाना मकसूदां के अधीन आते मंड चौकी की पुलिस ने हैरोइन सहित एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ इंदा पुत्र स्व. बलवीर सिंह वासी गांव गिल्ल थाना मकसूदां के तौर पर हुई है। थाना मकसूदां के प्रभारी ने बताया कि चौकी इंचार्ज मंड तरफ से गांव अठौला मोड़ जी.टी रोड जालंधर- कपूरथला रोड पर स्पैशल नाकाबंदी की हुई थी, नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को रोकर कर उसकी तलाशी ली तो उससे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामलें दर्ज है।



Post a Comment