तरनतारन : पाकिस्तान जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे से सरबजीत सिंह की बेटियां सदमे में हैं। सर्बजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर अपने पड़ोसी मुक्खा सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बेटी स्वप्नदीप को मिलने के लिए निकली थी। अमृतसर के खजाना गेट के पास पहुंचने पर सड़क में गड्ढे ज्यादा होने के कारण संतुलन बिगड़ते ही सुखप्रीत कौर नीचे गिर गई। इससे सुखप्रीत कौर के सिर पर गहरी चोट पहुंची। इलाज के लिए सुखप्रीत कौर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया परंतु वहां सुखप्रीत कौर की मौत हो गई। सुखप्रीत कौर का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। इस हादसे से बेटियों को बहुत सदमा पहुंचा है क्योंकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद बुआ दलबीर कौर की भी कुछ समय पहले मौत हो गई थी। अब मां सुखप्रीत कौर भी इस दुनिया से चली गई है। गौरतलब है कि सुखप्रीत कौर ने अपनी ननद दलबीर कौर के साथ मिलकर पाकिस्तान की जेल में कैद सरबजीत सिंह को आजाद करवाने के लिए बहुत प्रयास किए थे परंतु जेल में बंद अन्य कैदियों ने सरबजीत सिंह को मार दिया था।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
