हैरोइन की तस्करी करने वाले 2 गिरफ्तार...

 जालंधर- क्राइम ब्रांच पुलिस ने दूसरों जिलो से नशा लाकर जालंधर में उसकी तस्करी वाले दो युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान मजीठा (अमृतसर) निवासी राहुल पाल और अमृतसर निवासी डेविड सिंह के  तौर पर हुई है। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे जिलों से नशा लाकर यह युवक नशे की सप्लाई कर रहे है। इस दौरान उन्होंने करतारपुर के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी में कार में सवार दो युवकों को शक के आधार रोका गया। युवकों की जब तलाशी ली गई उनके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मौके पर दोनों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी।



Post a Comment