बस्तीयात क्षेत्र का दांत डाक्टर कैसे बन जाता है शैतान पढ़ें...

 जालंधर- बस्तीयात क्षेत्र का दांत डाक्टर जो आजकल इलाके में चर्चित है।चर्चा इस बात है कि यह दांत डाक्टर मरीज महिलाओं के साथ गलत हरकतें करता है।दांत चैक करते समय जब महिलाओं का दर्द का टीका लगाता है तो उसके बाद उनसे यह गलत हरकतें करनी शुरु कर देता है। कुछ समय पहले इस डाक्टर ने एक महिला के साथ ऐसे ही गलत हरकतें की, जब उसने यह सारा किस्सा अपने परिवार वालों को बताया उन्होंने डाक्टर की दुकान पर आकर पिटाई की। दुकान एसोसिएशन सोसायटी टीम ने डाक्टर के हक में उतर कर पीड़ित महिला से माफी मंगवा कर इसकी जान छुड़वाई।मामला वहीं दब कर रह गया।जबकि पीड़ित महिला के आंसू डाक्टर के खिलाफ गवाही दे रहे थे।आजकल यह बस्तीयात क्षेत्र का दांत डाक्टर महिलाओं से छेड़छाड़ करने में चर्चे का विष्य बना हुआ है।इस दांत डाक्टर के खिलाफ पुलिस को भी सूचित किया गया है। वीबीन्यूज़24 जल्द बेनकाब करेंगा डाक्टर का चेहरा।





Post a Comment