जालंधर(विनोद बिंटा)-वार्ड नंबर 43 में हर रोज कोई ना कोई समस्या सामने आती रहती है। समस्या घरों में दूषित पेयजल आने की समस्या हो सीवरेज जाम की समस्या हो कूड़े के ढेरों की, लोग इन समस्याओं से परेशान है अभी तक वार्ड के लोगों को यह समस्या से निजात नहीं मिला है। लेकिन इस वार्ड में हर समस्या को लेकर राजनीति गरमा जाती है उजाला नगर में आवारा पशु सांड की मौत हो जाती है कई दिनों तक सांड की लाश वहीं पर पड़ी रहती है जब उसकी लाश से बदबू आती है तो मोहल्ला निवासी इसको लेकर इलाका पार्षद को इस समस्या के बारे में बताते हैं। लेकिन वही आम आदमी पार्टी का नेता रमन बंटी मौके पर पहुंचता है जब इसकी भनक इलाके के नेता को लगती है तो वह अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचते हैं, फिर वहां सिलसिला शुरू हो जाता है लाइव चलाने का । दोनों नेताओं द्वारा लाइव पर दिखाया जाता है कि किस नेता ने सांड की लाश को वहां से उठाया है लाइव होकर पशु की लाश पर राजनीतिक रोटियां सेकी जाती है इलाके के लोगों को यह दिखाया जाता है कि वह किस तरह अपने इलाके में काम कर रहे हैं किस नेता के कार्यों से जनता खुश है वह तो जल्द होने वाले नगर निगम के चुनावों में पता चल जाएगा घरों में दूषित पेयजल आना सीवरेज जाम समस्या गलियों और सड़कों और खाली प्लाटों में कूड़े के ढेर नजर आना इस वार्ड में घूम कर देखो यह सभी नजारे नजर आएंगे।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!