कोटा : राजस्थान में बूंदी जिले के ¨हडोली थाना क्षेत्र में वेन और कार के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षैत्र के चांदा दंड गांव निवासी हंसराज मीणा की पत्नी रेखा (24) प्रसव के लिए ¨हडोली क्षेत्र में स्थित अपने पीहर उमर गांव आई हुई थी और हाल ही में उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था। कल रात रेखा का पति हंसराज मीणा अपनी पत्नी, मां एवं नवजात शिशु के साथ एक वैन से उमरगांव से वापस चांदा दंड गांव लौट रहे थे जिसे ¨पटू मीणा चला रहा था। रास्ते में ¨हडोली थाना क्षेत्र के देवा खेड़ा-मनोहर गढ़ गांव के बीच उनकी वैन की सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वैन चालक ¨पटू मीणा और हंसराज की मां नंदू बाई (58), रेखा (24) एवं उसके नवजात शिशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रेखा का पति हंसराज मीणा (28) गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में घायल हंसाज मीणा को अस्पताल में भर्ती करवाया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!