जालंधर : देहात पुलिस ने लाखों की नशे की खेप और हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार की टीम ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और 5 जिंदा रौंद बरामद किए है। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ मोर पुत्र तीर्थ सिंह निवासी स्वर्ण पार्क लुधियाना के रूप में हुई है। एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह और एसपीडी सबरजीत सिंह वाहीया, डीएसपी जतिंदर सिंह और थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार ने प्रेस वार्ता दौरान बताया कि थाना फिल्लौर की पुलिस ने एनपीएस एक्ट के तहत में मामले दर्ज में गुरदीप सिंह पुत्र विचित्र सिंह निवासी पंजढेरां को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान गुरदीप ने बताया था कि वह नशा गगनदीप से लेकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता है।पुलिस ने मुकद्दमे में गगनदीप का नाम दर्ज कर जब उसके घर में रेड करने गई तो उसी दौरान पुलिस पर लवप्रीत सिंह और गगनदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ दौरान पुलिस कर्मचारी मनदीप सिंह घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मुठभेड़ दौरान पुलिस ने गगनदीप को काबू कर लिया था, जबकि लवप्रीत भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने गगनदीप सिंह के कब्जे से 2 किलो हेरोइन, 1 पिस्तौल 30 बोर और 5 जिंदा रौंद 30 बोर के बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की खेप बॉर्डर पार ड्रोन के जरिए लेते थे और पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे।बता दें कि गगनदीप कत्ल केस में जब जेल में गया था, उसी दौरान गगन के जेल में कुछ स्मगलरों से संबंध बन गए थे, जो कि बॉर्डर पार से उसे नशे की खेप की सप्लाई ड्रोन के जरिए देते थे। हाल ही में वह जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने नशा तस्करों के जरिए एक असला ले लिया था और 2 थ्री व्हीलर चालकों पर गोलियां भी चला दी थी। इसी मामले में वह फरार चल रहा था। जिसके बाद आरोपी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब और फिरोजपुर क्षेत्रों में रहता था और नशा तस्करी करता था। जांच में पता चला कि गगनदीप अभी तक 3 बार नशे की खेप ड्रोन के जरिए बॉर्डर पार से मंगवा चुका है। उसमें से गगन से सबसे अधिक 15 किलो नशे की खेप ड्रोन के जरिए मंगवाई थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस गगनदीप के साथी लवप्रीत की तालाश के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी दिखा सकती है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!