जालंधर के इस इलाके में छिपे हैं गैंगस्टर, पढ़ें..

 भोगपुर :  पुलिस ने भोगपुर थाना क्षेत्र के इट्टांबद्धी गांव के पास एक गन्ने के खेत को घेर लिया है, जिसमें  गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।  भोगपुर थाना, आदमपुर थाना और अन्य जालंधर ग्रामीण थानों से पुलिस दलों को इत्तनवाली गांव भेजा गया है।पुलिस ने ड्रोन की मदद से गैंगस्टरों की पहचान का काम शुरू कर दिया है। आसपास गांवों की घेराबंदी कर दी गई है और आने-जाने वाले रास्तों की नाकाबंदी भी की गई है। भोगपुर के गांव चक्क झंडू में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है



Post a Comment