जालंधर- देहाती पुलिस ने विदेश में बैठे लखबीर लंडा गैंग के 5 सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान संजीव कुमार उर्फ नानू पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी मलियां करतारपुर, संदीप कुमार उर्फ साबी पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव धीरपुर, करतारपुर, गुरबीर सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र मंजीत सिंह निवासी गांव खुर्दपुर, आदमपुर, मंजीत सिंह उर्फ मन्न पुत्र कशमीर सिंह निवासी गांव धुनकपुर कलां, अमृतसर, लवप्रीत सिंह उर्फ चीन्नी पुत्र लखविंदर सिंह गांव धनकपुर कलां अमृतसर के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 रिवाल्वर .32 बोर, 1 पिस्तौल, 3 जिंदा रौंद, 4 चले हुए रौंद और 3 बाइक बरामद किए है। एसएसपी देहात के स्वर्णदीप सिंह और एसपीडी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि थाना फिल्लौर के इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकद्दमा 315/22 में फरार चल रहे 2 आरोपी भोगपुर के गांव चक्क झंडू में छुपे हुए है। फिल्लौर और आदमपुर पुलिस ने सांझा ऑप्रेरशन चलाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में रेड की तो उसी दौरान गांव में घर में छिपे 6 आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर गन्ना के खेते में छिप गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग थानों की पुलिस और सीआईए स्टाफ की पुलिस ने ड्रोन और दूरबीन की मदद से 5 आरोपियों को खेतों से काबू कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का एक साथी अभी भी पकड़ से बाहर है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस उसकी तालाश में जुटी हुई है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!