बस और ट्रक में टक्कर, एक की मौत, करीब 60 घायल..

 जुलाना- राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां हरियाणा रोडवेज की बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 5 दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को जलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राहगीरों द्वारा भर्ती कराया गया है।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस व ट्रक आपस में फंस गए जिन्हें जेसीबी की सहायता से अलग किया गया। बस में अधिकतर बच्चे सवार थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और रास्ता खाली कराने का काम शुरू किया। कई घायलों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत एंबुलेंस का प्रबंध कर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।






Post a Comment