नशीले पदार्थों सहित सेमा गिरफ्तार....

 जालंधर- थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तरसेम लाल उर्फ सेमा पुत्र दरबाग सिंह निवासी न्यू राजन नगर जालंधर के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि पुलिस पार्टी ने फूला वाला बाग नजदीक शेर सिंह पुली पर नाकाबंदी के दौरान शक के अधार पर एक युवक को रोक कर तलाशी ली तो आरोपी तरसेम लाल से 5 ग्राम हैरोइन, 150 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment