देहात पुलिस ने नशीले पदार्थों को किया नष्ट..

 जालंधर- जालंधर देहात पुलिस ने 190 मुकद्दमों में बरामद हुआ नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। पुलिस ने  4407 किलो 350ग्राम डोडे चूरा पोस्त, 3 किलो 435 ग्राम नशीला पाउडर, 2 किलो 545 ग्राम हैरोइन, 900 ग्राम चरस, 9 किलो गांजा, 407 इंजैक्शन, 7181 नशीली गोलियां, 3874 नशीले कैप्सूल नशीला पदार्थ नष्ट किया है। इस मौके पर सीनियर पुलिस कप्तान सवरनदीप सिंह, जालंधर देहाती सर्बजीत सिंह बाहिया, जसविंदर सिंह चाहल मौजूद थे।












Post a Comment