जालंधर- रायपुर-रसूलपुर में पिछले दिनों एक अकाली नेता पृथीपाल सिंह और उसके दोस्त मनदीप सिंह पर शराब तस्कर दलजीत सिंह उर्फ काला ने गोलियां चलाई थी। जिन्हें घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था। आज थाना मकसूदां की पुलिस ने शराब तस्कर दलजीत सिंह काला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद एक सप्ताह से फरार चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर दलजीत उर्फ काला की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि पत्नी को क्यों गिरफ्तार किया है इसके बारे में खुलासा पुलिस अधिकारी प्रेस कान्फ्रेंस में कर सकते हैं।बता दें कि गोलियां मारने के लिए दलजीत सिंह उर्फ काला अकेला नहीं आया था बल्कि अपने साथ चार साथी जिनमें गांव का प्यारदीप उर्फ पारी और मिंदू भी शामिल थे को साथ आया था। काला के साथ उसके एक साथी ने ही पृथीपाल और उसके साथी मनदीप को गोलियां मारी हैं। जबकि 2 अन्य ने तेजधार हथियारों से हमला किया था। इस गोलीबारी और तलवारों के हमले में पृथीपाल और उसका साथी मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें पठानकोट बाइपास पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। हमले दौरान पृथीपाल अपने दोस्त मनदीप की खाद-बीज पेस्टीसाइड बेचने वाली दुकान में हिसाब किताब जोड़ रहा था। इसी दौरान कार में आए हमलावरों ने गोलियां चला दीं। इस दौरान आरोपियों ने गोलियां मारने के साथ-साथ तेजधार हथियारों से हमला भी किया था। हमलावर दोनों को मरा हुआ जानकर मौके से फरार हो गए। लेकिन तुंरत प्रभाव से इलाज मिल जाने के कारण दोनों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर दलजीत काला जो कि कांग्रेस के नेता भी है शराब तस्करी का धंधा करते है। इलाके में दलजीत काला की दो नंबर शराब बिकती है। पृथीपाल जो कि अकाली नेता भी है उसे काला का यह काला धंधा पसंद नहीं था। वह इसका विरोध करता था। काला के काम धंधे में अकाली नेता पृथीपाल बल अड़चन बन रहा था। इसी खुन्नस में दलजीत काला ने पृथीपाल और उसके साथी मनदीप को गोलियां मारी। घायलों के बयान पर दलजीत सिंह काला और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत इरादा-ए-कत्ल का मामला दर्ज कर किया था।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!