डेरा मुखी राम रहीम के बारे में आई यह खबर, पढ़ें..

 

चंडीगढ़- डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम अपनी 40 दिन की पैरोल पूरी हो गई है। इसके बाद वह वापस रोहतक की सुनारिया जेल में चला जाएगा। राम रहीम 15 अक्टूबर को यूपी के बागपत जिले में स्थित बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पैरोल पर आया था। हत्‍या और रेप के मामले में राम रहीम को दोषी पाया गया है। बता दें अपने पैरोल के दौरान राम रहीम ऑनलाइन सत्‍संग करता रहा, उसने यूट्यूब पर अपने दो गाने भी रिलीज किए। ऑनलाइन सत्‍संग में उसके अनुयायियों के साथ राजनेता भी शामिल हुए थे। उसके इन सत्‍संगों और गानों की रिलीज के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई लेकिन खार‍िज हो गई।




Post a Comment