टैटू आर्टिस्ट के सुसाइड मामले में महिला गिरफ्तार...

 जालंधर- अटारी बाजार के कल्लोवाली मोहल्ला में गत 19 अगस्त को 22 साल के टैटू आर्टिस्ट माधव चड्ढा द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही थी। आज पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी महिला से पुलिस ने फोन बरामद किया है। माधव ने सुसाइड नोट में लिखा था कि मेघा निवासी धोबी मोहल्ला (हाल निवासी न्यू बेअंत नगर) से तंग आकर सुसाइड कर रहा है। मृतक के भाई पार्थ चड्ढा के बयान पर केस दर्ज किया गया था। 19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे पता चला तो वे तुरंत घर पहुंचे और माधव को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। माधव कुछ समय से किसी तलाकशुदा मेधा से के साथ लिव-इन में रहा। महिला का एक बच्चा भी है। महिला शादी का दबाव बना रही थी, जिस कारण माधव ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है 




Post a Comment