जालंधर- नूरमहल मार्ग पर आज सुबह ट्रक और इनोवा कार की टक्कर होने का मामला सामने आया है। दोनों की टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा कि घायल लोग संथ नगर जोथेवाल बस्ती लुधियाना के रहने वाले हैं।स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक फिल्लौर से नकोदर की तरफ जा रहा था और इनोवा कार नकोदर से फिल्लौर की तरफ आ रही थी। घटना के संबंध में इनोवा चालक विजय कुमार ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी जिस वजह से उसकी आंख लग गई और हादसा हो गया। परिवार के सभी सदस्य नकोदर शादी में शामिल होकर वापस अपने घर लुधियाना जा रहे थे।इनोवा में सवार घायल व्यक्ति कुलविंदर सिंह, हरलीन कौर और चालक विजय कुमार को फिल्लौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अधिक गंभीर लोगों को लुधियाना के किसी प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंचे ड्यूटी अफसर बलजीत सिंह ने इनोवा गाड़ी को साइड करवा कर रास्ता खुलवाया। इस हादसे में 2 घायल महिलाओं बलबीर कौर और हरभजन कौर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!