बस्ती शेख अड्डे पर एक ही दुकान को चोरों ने तीसरी बार बनाया निशाना..

 जालंधर-  बस्ती शेख अड्डे पर स्थित एक दुकान को तीसरी बार निशाना बनाकर चोर हाथ साफ करके वहां से रफूचक्कर हो गए। दुकान के मालिक जोगिंदर पाल ने बताया कि उसकी दुकान पर यह चोरी पहली बार नहीं हुई। इससे पहले भी 2 बार चोर इसको अपना निशाना बना चुके हैं, जिसके संबंधित उसने पुलिस को शिकायत भी दी थी लेकिन पहले दो मामले अभी तक हल नहीं हुए कि चोर आज फिर तीसरी बार उनकी दुकान को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और घटना वह नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।दुकान के मालिक जितेंद्र पाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो तीन व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर सुबह 4 बजे के करीब आए थे और दुकान का शटर तोड़ वहां से उनका सामान चुराकर फरार हो गए। घटना के संबंधी जोगिंदर पाल ने थाना पांच की पुलिस को शिकायत दे दी है और उनसे गुहार लगाई है कि कि बार-बार चोर उनकी दुकान को निशाना बना रहे है, कृपया उनके इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। 






Post a Comment