नेशनल हाईवे पर कार और स्कूटी की टक्कर, एक की मौत...

 जालंधर-  नकोदर नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर जख्मी हालत में नकोदर सिविल अस्पताल से जालंधर रेफर कर दिया गया है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की अस्पताल आने से पहले मृत्यु हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और जिसे जालंधर रेफर किया गया। नकोदर सिटी थाना के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया की सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार कार चालक द्वारा रॉन्ग साइड से आ रहे स्कूटी पर व्यक्तियों की टक्कर हुई है। कार चालक द्वारा बहुत दूर से ही ब्रेक लगाई गई, लेकिन हादसा फिर भी घटित हो गया। फिलहाल वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




Post a Comment