भार्गव कैंप ने किया काजी मंडी का रुप धारण, खुलेआम बिक रहा है नशा, जानकर भी अनजान क्यूं है पुलिस..

जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट डिविजन के भार्गव कैंप ने काजी मंडी का रुप धारण कर लिया है।इस इलाके में खुलेआम हर प्रकार के नशे का धंधा जोरों पर चल रहा है। इस इलाके में नशे का धंधा करने वाले बड़े मगरमच्छों ने एक अलग-सा नशा बेचने का तरीका ढूंढा है। नशा करने वाले ही इस इलाके में करिंदों के तौर पर नशा पी रहे है और नशा बेच भी रहे है। बड़े मगरमच्छों को सीधा-सीधा फायदा मिल रहा है पुलिस की कुछ काली भेंडों के कारण भार्गव कैंप ने खुलेआम जो नशा बेचने का रुप धारण किया है। यह सब मेहरबानी पुलिस की कुछ काली भेंडों की है जो जानकार भी अनजान बनी हुई है। सूट्टा, चिट्टा, नशे की गोलियां, टीके खुलेआम इस इलाके में बेचे जा रहे है। नशा बिकना और नशे का सेवन करने की तस्वीरें देखनी हो तो बाबा बुड्ढा जी पार्क के निकट यह खुलेआम देखने को मिल जाएंगी। बाबा बुड्डा जी पार्क के अंदर युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती हुई नजर आ रही है। इस इलाके की युवा पीढ़ी यहां बर्बाद हो रही है। वहीं इस नशे का धंधा करने वालों ने अपनी कोठियां महलों जैसी बना ली है। चिट्टे की कमाई से वह अमीर हो रहे है। इसी कमाई के चक्कर में वह दूसरे के घरों के चिराग बुझा रहे है। भार्गव कैंप में कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जिसमें नशे के कारण कई युवाओं ने अपनी जिंदगी को नशे की भेंट चढ़ा दिया है। गौरतलब है कि महानगर में काजी मंडी इलाका जो कि नशे का हर तरह का सामान इस इलाके से मिल जाता था। स इलाके में ज्यादा नशे का धंधा होने के कारण काजी मंडी नशा करने और बेचने के नाम पर ही मशहूर हो गया था। वही हाल अब भार्गव कैंप के बनते नजर आ रहे है। भार्गव कैंप की गली-गली में अवैध शराब, चिट्टा, सूट्टा बेचने वाले सक्रिय है। नशे के कारण ही इस इलाके में चोरी लूटपाट और लड़ाई झगड़े की वारदातें सामने आती रहती है।प्रशासन को चाहिए कि इस तरफ ध्यान दें।



1 comment

  1. Anonymous
    Parshashan ne Ghanta Dhyan dena Hai Police wale Aap tan Mile Hoye aa Naal Nasha Vechan Waleyan De
    Nasha Vechan Waleyan nu police waale solute karde aa te a bande nu Daabe maarde aa