सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के कर्मचारी की मौत...

 जालंधर- सड़क हादसे में जालंधर देहात पुलिस के एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देहात के थाना लांबड़ा के अधीन आते चिट्टी गांव के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हुआ है। थाना लांबड़ा में तैनात जसवीर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। थाना लांबड़ा के प्रभारी के अनुसार हैड कांस्टेबल जसबीर सिंह थाने से अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही गांव चिट्टी से सेम रोड के नजदीक पहुंचा तो सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। वहीं पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकाली जा रही है। जानकारी के अनुसार जसबीर सिंह की पत्नी भी पंजाब पुलिस में सेवा कर रही हैं।




Post a Comment