मनजीत नगर और जनक नगर शराब तस्कर की पकड़ी गई शराब, करिंदा गिरफ्तार..

 जालंधर(विनोद बिंटा)-बस्ती शेख के मनजीत नगर और जनक नगर में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा जोरों से चल रहा है। इस शराब तस्कर की पकड़ ऐसी है कि इसने आसपास के इलाकों पर कब्जा किया हुआ है। ग्राहकों को सप्लाई के साथ साथ यह इलाके में छोटे-मोटे शराब तस्करों को अवैध शराब की सप्लाई भी देता है। पुलिस की कुछ काली भेंडें और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण इसका धंधा जोरों पर चल रहा है। बस्ती शेख के इलाके बिट्टु नामक युवक थाना-5 की पुलिस ने 3 पेटियां अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पकड़ा गया आरोपी किस से शराब लेकर किसके लिए काम कर रहा है।



Post a Comment