कोहरे के कारण 100 से ज्यादा उड़ानें हुई कैंसिल...

 नई दिल्ली- देश में सर्दी बढ़ रही है। आलम ये है कि दिल्ली नैनीताल से ज्यादा ठंडी हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक बुधवार को भी दिल्ली में घने कोहरे के कारण 100 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं। इनमें से कुछ को नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के अलावा, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। इसके साथ ही घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई, जिससे सड़क यातायात और ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हो रही है।




Post a Comment