कुल्लू- जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में हुए एक सड़क हादसे में बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। आनी पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आनी उपमंडल में नगान-कुंगश मार्ग पर रानाबाग के पास हुआ है। यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी। खाई में गिरकर कार एक पेड़ पर लटक गई। उक्त वाहन में 3 लोग सवार थे। हादसे में 23 साल के युवक और 10 साल के बच्चे की माैत हुई बताई जा रही है। दोनों मृतक आनी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही आनी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। डीएसपी आनी रविंद्र कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रानाबाग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भेज दी गई है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।