नई दिल्ली- साइक्लोन मैंड्योस के आज गंभीर होने की संभावना है। इस दौरान 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान के चलते तमिलनाडु के 13 जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। एहतियातन एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है। वहीं चेन्नई में तेज बारिश शुरू हो गई है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रानीपेट्टई, वेल्लोर, तिरुपत्तर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेराम्बलुर, थिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सलेम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!