सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत...

 कपूरथला - सर्कुलर रोड पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसे में 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार  युवक अपनी कार में किसी परिचित की 2 वर्षीय बेटी के लिए पिज़्ज़ा लेकर लौट रहा था। मृतक की पहचान राघव बहल पुत्र मनोज बहल वासी बानिया मोहल्ला कपूरथला के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक राघव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। जिसका आज दोपहर पोस्टमार्टम किया जायगा। परिजनों से मिली सूचना के अनुसार मनोज बहल उर्फ़ डिंपी का एकलौता बेटा राघव बहल देर रात लगभग 11 बजे अपनी स्विफ्ट कार नंबर PB-09-AH-3873 किसी परिचित से वापिस लेकर आ रहा था, तो उक्त परिचित की 2 वर्षीय बेटी ने राघव से पिज़्ज़ा खाने की जिद की, जिसके बाद राघव अपनी कार पर रमणीक चौक के नजदीक पिज़्ज़ा शॉप से पिज्जा लेकर मंसूरवाल की तरफ परिचित के घर जा रहा था कि सर्कुलर रोड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गई। भीषण टक्कर के कारण 22 वर्षीय राघव बहल की मौके पर ही मौत हो गई।




Post a Comment