श्री मुक्तसर साहिब- जलालाबाद रोड पर सड़क हादसे दौरान सगे भाई-बहन की मौत हो गई है जबकि छोटा भाई घायल हो गया। मृतकों की पहचान गांव सदरवाला के रहने वाले गुरसेवक सिंह (15) पुत्र हरिंदर सिंह और उसकी बहन प्रभजोत कौर (12) के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब के अकाल अकैडमी में पढ़ने वाले ये तीनों विद्यार्थी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल आ रहे थे। जब यह तीनों जलालाबाद रोड यादगारी गेट नजदीक पहुंचे तो एक ट्रक चालक ने इनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके साथ यह भयानक हादसा हो गया। 10वीं कक्षी में पढ़ने वाले गुरसेवक सिंह (15) पुत्र हरिंदर सिंह और उसकी बहन प्रभजोत कौर (12) की मौके पर ही मौत जबकि 8 वर्षीय छोटा भाई नवतेज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने टीम सहित पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!