जालंधर(विनोद बिंटा)- महानगर में आजकल चर्चे का विष्य बना हुआ है, प्राइवेट स्कूलों में प्रधानगी की मांग पर कई हुलड़बाज शहर की गलियों में हुलड़बाजी करके इलाके का माहौल खराब कर रहे है। गत दिवस शहर में एक प्राइवेट स्कूल के बाहर अपने दो पहिया वाहनों पर सवार होकर कई युवकों ने हुलड़बाजी की थी। गुंडागर्दी का नाच दिखाते हुए घरों के बाहर खड़े कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गए। जिसको लेकर मौके पर पहुंची थाना-2 की पुलिस ने जांच शुरु की।लेकिन यह सिलसिला अभी रुका नही है। जारी है जिसको लेकर बस्तीयात क्षेत्र में कई स्कूलों की प्रधानगी को लेकर इंस्टाग्राम पर मैसेज डाला गया। जिसको लेकर स्कूल मैनेजमेंट ने अपने स्कूलों के अंदर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल में पड़ने वाले सभी छात्रों को यह चेतावनी दी कि अगर हुलड़बाजी करने वाले युवकों के साथ स्कूल का कोई भी छात्र बातचीत करते पाया गया तो स्कूल मैनेजमेंट उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही करेगी। इन हुलड़बाजों के खिलाफ थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। गौरतलब है कि आजकल महानगर में 15 साल से लेकर 19 साल के करीब युवकों पर गुंडे बनने की होड़ लगी है। आम गलियों में यह बुलेट मोटरसाइकिल, एक्टिवा पर हुलड़बाजी करते हुए नजर आएंगे। बस्ती दानिशमंदा में इन हुलड़बाजों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। बुलेट मोटरसाइकिलों पर तेजी से जाना और इन हुलड़बाजों के पास तेजधार हथियार भी होते है। यह इलाके में हुलड़बाजी करके इलाके का माहौल खराब करने में लगे हुए है। शहर के इधर उधर युवकों का आपस में संबंध है। फोन के जरिए यह एक स्थान पर इकट्ठे हो जाते है और शहर की गलियों में हुलड़बाजी करते हुए नजर आते है। यही हुलड़बाज प्राइवेट स्कूलों में प्रधान बनने की मांग का मैसेज फैला देते है। हालांकि प्राइवेट स्कूलों की मैनेजमेंट को इस बारे में भनक भी नही होती है कि उनके स्कूल का नाम लेकर कोई शहर में ऐसा गलत मैसेज फैला रहा है। पुलिस प्रशासन इन हुलड़बाजों से बेखबर है। वह हर रोज कही न कही शहर का माहौल खराब करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि कमिश्नरेट की थाना-2 की पुलिस को इन हुलड़बाजों के बारे में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। लेकिन पुलिस की ढिल्ली कार्यप्रणाली के चलते इन हुलड़बाजों पर सख्ती से कार्रवाही नही की गई।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!