जालंधर(वरिंदर राजपूत)- जाली करंसी पर नकेल कसते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने 2 व्यक्तियों से भारी मात्रा में जाली करंसी बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों से आई 20 कार भी बरामद की है। पुलिस कमिश्नर एस.भूपति और डीसीपी जसकरण तेजा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रजीत की टीम द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से 20 लाख रुपए की जाली करेंसी और साथ में एक i20 कार बरामद हुई है। कमिश्नर ने बताया कि इंस्पेक्टर इंदरजीत को सूचना मिली थी कि राम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लुधियाना जिसने खाखी रग की पगड़ी पहनी हुई है। जिसकी उम्र करीब 42 साल की है और उसके साथ पवनदीप ऐंग पुत्र मन्नू सिंह निवासी लुधियाना उम्र करीब 28 साल है। जो भारतीय करंसी के असली नोटों की कलर प्रिंट करके नकली नोट तैयार करते है। उक्त आरोपी भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर यह नकली नोट देकर धोखाधड़ी करते थे। आज दोनों व्यक्ति अपनी सफेद रंग की कार i20 में सवार होकर भारी मात्रा में जाली करेंसी लेकर फगवाड़ा से जालंधर की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ विशेष नाकाबंदी की। इस दौरान फगवाड़ा स्थित डीएनए यूनिवर्सिटी के पास गुजर रहे आरोपियों की कार रोककर तलाशी ली गई। तालाशी दौरान कार से 20 लाख रुपए की जाली करंसी बरामद हुई। आरोपियों से बरामद की गई जाली करंसी में 2 हजार रुपये के कुल 9 लाख 88 हजार व 500 के कुल 10 लाख 12 हजार रुपये नकली नोट बरामद हुए है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले को उक्त आरोपियों से पूछताछ कर और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!
