छाया घना कोहरा : अगले 5 दिन राहत के आसार नहीं, पढ़ें..
नई दिल्ली- दिल्ली सहित देश के उत्तरी मैदानी हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बहुत घना कोहरा छाया रहा। राष्ट्रीय राजधानी में दृश्यता घटकर 25 मीटर तक रह गई और यातायात भी प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है। मौसम विभाग ने सोमवार को अनुमान जताया था कि सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों यानि उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले 5 दिन ‘‘घने से बहुत घना कोहरा'' छाया रह सकता है जिससे ट्रेनों तथा उड़ानों को रद्द किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है।