शोभायात्रा के दौरान यह रहेगा ट्रैफिक रूट प्लान...

 जालंधर- शहर में क्रिसमस के मौके पर क्रिश्चियन समुदाय द्वारा चर्च आफ सायन्न ऐड वंडर्स नकोदर रोड नजदीक टी.वी टावर, खांबड़ा कालोनी में शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा यात्रा खांबड़ा कालोनी से शुरू होकर जी.टी रोड खांबड़ा, वडाला चौक, श्री गुरू रविदास चौक, अड्डा भार्गव कैंप, नकोदर चौक, लवली स्वीट्स, ज्योति चौक, कम्पनी बाग चौक, लवकुश चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, खिंगरां गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक में समाप्त होगी। जालंधर से नकोदर साइड आने वाले सभी ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। इसलिए शहर से नकोदर को आने-जाने वाले सभी वाहन सुबह 10 बजे से लेकर शोभायात्रा की समाप्ति तक निम्नलिखित रूट अनुसार होगी




Post a Comment