कल इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद...

 जालंधर- कल कुछ इलाकों में बिजली बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार 66 के.वी से चल रहे 11 के.वी फीडर सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में केबल डालने का कार्य चल रहा है, जिसके चलते सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 5 घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। इस दौरान जो इलाके प्रभावित रहेंगे, उनमें शास्त्री नगर, विरदी कॉलोनी, अंबेदकर नगर, बस्ती गुजां आदि शामिल है।




Post a Comment