जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, 73 से अधिक लोगों की मौत...

 सारण- बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। छपरा जिले में अब तक सबसे अधिक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सिवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत की खबर सामने आई है। जहरीली शराब से हो रही मौतों से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 34 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। इनमें से सदर अस्पताल में अब तक 31 और पटना में 3 मरीजों की मौत हुई है। जहां, एक तरफ जिला प्रशासन जहरीली शराब से 34 मौतों की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गैर सरकारी आंकड़ों में 75 से अधिक मौतें बताई जा रही है। सीवान जिले की बात करें तो यहां दो दिन के अंदर संदिग्ध परिस्थिती में 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां भी मौत की वजह जहरीली शराब ही बताई जा रही है।




Post a Comment