सरदार मनजीत सिंह टीटू पंजाब प्रधान राजा वड़िंग, पूर्व विधायक सुशील रिंकू की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल...

 जालंधर(विनोद बिंटा)- शिरोमणी अकाली दल पार्टी को अलविदा कह कर सीनियर नेता मनजीत सिहं टीटू पंजाब प्रधान अमनिंदर सिहं, राजा वड़िंग और पूर्व विधायक सुशील रिंकू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। वार्ड नंबर 44 बस्ती शेख मनजीत नगर में यह प्रोग्राम करवाया गया। भारी मात्रा मनजीत सिंह टीटू के समर्थक वहां पर पहुंचे। पार्षद तरसेम लखोत्रा, कांग्रेस नेता दीपक थापर, कांग्रेस तरसेम थापा इस मौके पहुंचे। विधायक राजा बड़िंग ने सरदार मनजीत सिहं टीटू के गले में कांग्रेस का सिरोपा पहना कर उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया।



Post a Comment