स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरफ्तार..

 जालंधर- थाना-6 की पुलिस ने स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चेतन सिंह उर्फ मोटा पुत्र किशन कुमार निवासी चौगिटी के तौर पर हुई है। पुलिस कमिशनर एस भूपति, डीसीपी जगमोहन और आईपीएस आदित्य की अगुवाई एसीपी रंधीर कुमार और थाना 6 के एसएचओ सुखदेव सिंह ने स्नैचिंग के मुकदमे को ट्रेस करते हुए आरोपी को चौगिटी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने माडल टाऊन और बस स्टैंड एरिया से 10 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 फोन बरामद किए गए है। जिनमें आईफोन 13 प्रो 2, वीवो 2, ओप्पो 2, एक लावा, एक सैमसंग फोन शामिल है। इसी के साथ आरोपी से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद किए गए है 



Post a Comment