हैरोइन सहित एक गिरफ्तार, पढ़ें...

 जालंधर- सीआईए स्टाफ इंचार्ज एस.आई अशोक कुमार ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है।आरोपी की पहचान गौरव सोनी उर्फ गोरू पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गांव दातारपुर तलवाड़ा जिला होशियारपुर के तौर पर हुई है। आरोपी के पास 255 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस कच्चा रास्ता के टी प्वाइंट सनशाइन वैली वेल्फेयर सोसायटी पर मौजूद थी तभी एक युवक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान सीआईए स्टाफ ने आरोपी को काबू किया जिसकी तलाशी करने पर 255 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना रामा मंडी जालंधर ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है।



Post a Comment